नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। परिणाम www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, और www.cbse.nic.in वेबसाइट्स पर देखें जा सकते हैं। छात्र अपने रिजल्ट इन साइट्स पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ई-मेल के द्वारा भी हासिल कर सकते हैं। एसएमएस के द्वारा रिजल्ट की जानकारी मिलने के साथ ही छात्र 011-24357276 नंबर पर डायल करके भी परिणाम का पता लगा सकते हैं।
नतीजों की बात करें तो इस वर्ष सीबीएसई के नतीजों का प्रतिशत 80.19% रहा जिसमें लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.21 जबकि लड़कों का 75.80 रहा है। चेन्नई रीजन से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90.59 फीसदी नतीजे अर्जित किए।