आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने ये कदम उठाया है। अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का है और आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो 250-750 रुपये की पेनाल्टी लगेगी। वहीं एक्सिस बैंक के खाते पर 500-750 रुपये का जुर्माना लग सकता है।
अभी तक आपके बैंक अकाउंट का न्यूनतम बैलेंस 3 महीने के औसत के हिसाब से देखा जाता था लेकिन अब हर महीने आपका मिनिमम बैलेंस देखा जाएगा। अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं हुआ तो पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी।
रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस में सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर कोई नियम नहीं है लेकिन अगर बैंकों के मुताबिक तय रकम आपके खातों में नहीं है तो 1 महीने के नोटिस के बाद ग्राहकों से जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।