नवगछिया स्थित बाल भारती स्कुल के छात्रों के सीबीएसई दसवीं के परिणामों को लेकर सभी छात्रों एवं अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। सबों में अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता हो गयी है। इस रिजल्ट को लेकर अच्छे कालेजों में दाखिला लेना मुश्किल हो गया है। इस स्कूल के अच्छे से अच्छे छात्र को 94 फीसदी ही नंबर मिले हैं। जिसमें बाल भारती स्कूल की अदूरदर्शिता या कुप्रबंधन साफ़ दिखाई दे रहा है। जिसके फलस्वरूप सभी छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है।
अपने छात्रों के बिगड़े भविष्य को लेकर नवगछिया शहर के अभिभावक जय प्रकाश केडिया और श्याम सुन्दर हरनाथका ने स्कूल प्रबंधन के अजय रूंगटा के समीप जाकर रोष जाहिर किया है। वहीँ सभी अभिभावकों को भारी रोष है कि इतने खर्च और परेशानी के बाद भी जब अच्छे छात्रों का इस स्कूल से यह हाल है तो बांकी का क्या होगा।