नवगछिया पुलिस जिला के डीएसपी डा० संजय भारती के आवास से लगभग दो सौ गज पश्चिम राष्ट्रिय उच्च पथ ३१ किनारे एक खेत में वृक्ष के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जो देखने में कई दिनों पहले की लग रही है। जिसका शरीर कई जगहों से गला लग रहा था। मृतक के बड़े चहरे पर बड़ी बड़ी दाढी भी थी। शर्ट देखने में पुलिस की वर्दी जैसी ही थी। लोगों का अनुमान है कि यह कोई ट्रक ड्राइवर है। जिसका अपहरण कर लाश को इस जगह पर ठिकाने लगा दिया गया है। वैसे लाश स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बाद डीएसपीडा०संजयभारती भीपहुँचचुकेथे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980