ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीएसपी आवास के समीप मिली अज्ञात की लाश

नवगछिया पुलिस जिला के डीएसपी डा० संजय भारती के आवास से लगभग दो सौ गज पश्चिम राष्ट्रिय उच्च पथ ३१ किनारे एक खेत में वृक्ष के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जो देखने में कई दिनों पहले की लग रही है। जिसका शरीर कई जगहों से गला लग रहा था। मृतक के बड़े चहरे पर बड़ी बड़ी दाढी भी थी। शर्ट देखने में पुलिस की वर्दी जैसी ही थी। लोगों का अनुमान है कि यह कोई ट्रक ड्राइवर है। जिसका अपहरण कर लाश को इस जगह पर ठिकाने लगा दिया गया है। वैसे लाश स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बाद डीएसपी डा संजय भारती भी पहुँच चुके थे