ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बस नदी में गिरी, 24 की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले के व्यासी क्षेत्र के कौडियाली में मंगलवार को एक बस के गंगा नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस देव प्रयाग से हरिद्वार जा रही थी एवं इसमें मध्य प्रदेश के 41 तीर्थयात्री सवार थे। ट्रक को ओवरटेक करते समय बस नदी में गिर गई।
सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी राहत एवं बचाव दल के साथ पहुंच गए हैं।