ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरकारी अनाज को ले मामला दर्ज

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड अन्तर्गत झंडापुर एनएच 31 पर बुधवार की रात छापेमारी में बरामद हुए सरकारी अनाज मामले में शुक्रवार की शाम बिहपुर बीडीओ अवधेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें झंडापुर के डीलर कोकन राय समेत सरकारी अनाज लदे तीनों टै्रक्टर के मालिक एवं चालक को आरोपी बनाया गया है। विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार , एडीएम सह सीओ खरीक दुष्यंत कुमार एवं बिहपुर बीडीओ ने झंडापुर ओपी पुलिस के साथ बुधवार को ट्रैक्टर न. बीआर 10के 5956,बीआर 10 के 1770 एवं बीआर 10 एभ 0722 पर कालाबाजारी के लिए जाते सरकारी अनाज (142.05 क्विंटल चावल, 67.80 क्विंटल गेहूं)जब्त किया था। जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राईवर मंटू को पकड़ा गया था। संदेह के आधार पर धराए आरोपी डीलर पुत्र उमेश राय को छोड़ दिया गया। उक्त मामले की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 163/12 में दर्ज की गई। जिस मामले का अनुसंधान झंडापुर ओपी प्रभारी एस बैद्यनाथ करेंगे।