नवगछिया नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद विनोद यादव एवं गोसाईगांव निवासी दमदम यादव को नवगछिया में चल रही इस नगर पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया तक क्षेत्र से बाहर रहने का आदेश दिया गया है। जिसे थानाध्यक्ष नवगछिया द्वारा तामिल भी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नवगछिया जयंत कांत के प्रतिवेदन पर जिलाधिकारी भागलपुर नर्मदेश्वर लाल ने यह आदेश निर्गत किया। विनोद यादव को पिछले लोक सभा चुनाव में भी जिला बदर किया गया था।