मिस्र की राजधानी काहिरा में राष्ट्रपति चुनाव के एक प्रमुख उम्मीदवार अहमद शफीक के प्रचार मुख्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है.
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने इमारत में तोड़फोड़ की, पोस्टर फाड़ डाले और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.
मौके पर मौजूद बीबीसी संवाददाता जॉन लाइन के मुताबिक कुछ समय के लिए इमारत में आग भी लगी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है.
ये प्रदर्शन चुनाव आयोग की उस घोषणा के बाद हुए जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी दौर में अहमद शफीक और मोहम्मद मोर्सी के बीच मुकाबला होगा.