पीलीभीत के जंगलों में एक के बाद एक तीन बाघों के शव मिले हैं।
पहले दो बाघों के शव मिलने के बाद अधिकारी इसे स्वाभाविक मौत का मामला बता रहे थे लेकिन तीसरा शव मिलने के बाद वे कह रहे हैं कि ये टेरिटोरियल फ़ाइट यानी क्षेत्रीय अधिकार की लड़ाई है। वन विभाग इस मामले की जाँच कर रहा है।
जबकि वन्यजीव प्रेमी परवेज़ हनीफ़ (संरक्षक ओआईपीए व पीएसएस) का कहना है कि यह बाघ को ज़हर देकर मारने का मामला है।