ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आमिर खान से मदद माँगेगी बिहार सरकार

बिहार सरकार राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने की कोशिश में सत्यमेव जयते के आमिर खान की मदद लेना चाह रही है।

राज्य के 'बिटिया बचाओ' अभियान के लिए सरकार आमिर खान को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आमिर को बिहार आने का न्यौता देते हुए कहा, "हम जल्दी ही इसके लिए आमिर से संपर्क करेंगे।"

कार्यक्रम की पहली कड़ी में ही आमिर ने ऐसे डॉक्टरों और मेडिकल केंद्रों को निशाना बनाया था जो अवैध रूप से भ्रूण का लिंग परीक्षण करके कन्या भ्रूण हत्या में सहायता कर रहे थे।

इस संबंध में आमिर ने राजस्थान में फास्ट ट्रैक अदालत बनाने की माँग के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी की थी।

बिहार में 30 मई से 'बिटिया बचाओ' अभियान शुरू होने जा रहा है और उसी संबंध में राज्य सरकार आमिर खान की मदद लेना चाहती है।

आमिर के उस कार्यक्रम की काफी चर्चा हुई थी और यही वजह है कि बिहार सरकार ने आमिर को इस कार्यक्रम से जोड़ने की सोची है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि 'बिटिया बचाओ' अभियान से आमिर के जुड़ने से उसे और ताकत मिलेगी।

चौबे ने आमिर के इस मामले में प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है।