बिहपुर प्रखंड के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय झंडापुर में राष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित कवि नरेश कुमार सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मंगलवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तेजनारायण चौधरी एवं सभी शिक्षकों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके छात्रों को संबोधित करते हुए कवि श्री सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सच्ची सफलता का मूलमंत्र है कड़ी मेहनत एवं अनुशासन। जिसे सभी को खासकर छात्र-छात्राओं को अनुशरण करना चाहिए। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री चौधरी इस विद्यालय के बढ़ रहे ख्याति के लिए अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के दौरान वर्ग दस के सभी छात्र व छात्रा मौजूद थे। कवि श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का एक और कार्यक्रम वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं के बीच किया जायेगा।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980