राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राज्य के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव में अपराधियों की दखल रोकने के लिए 10 मई से जेलों में नियमित छापेमारी अभियान चलाया जाए। साथ ही मतदान के दो दिन पूर्व से दो दिन बाद तक हथियार की सभी दुकानों को सील करने का निर्देश दिया गया है। चुनावी तैयारी की समीक्षा के क्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त हेम चन्द्र सिरोही ने मंगलवार को पटना, मगध, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधीन के 17 जिलों (अरवल, बेगूसराय को छोड़कर) के डीएम, एसपी के साथ लंबी समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी भी मौजूद थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980