बिहार में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गंगा नदी में चार बच्चियों सहित पांच बच्चों के बुधवार को डूब जाने की आशंका है।
राजधानी पटना के खाजेकलां थाना अंतर्गत दुल्लीघाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान के दौरान गंगा नदी में दो बच्चियों के डूबने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंगा में स्नान के दौरान लापता दोनों बच्चियों के नाम कोमल और काजल हैं और वे दुल्लीघाट के पास के मुहल्ले की रहने वाली हैं। लापता बच्चियों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ गंगा दशहरा के अवसर पर बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना अंतर्गत रामदिरी घाट पर गंगा नदी में स्नान के दौरान रामनगर टोला निवासी संजय सिंह की 13 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी और उनके भाई ललन सिंह की 14 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी के डूब जाने की आशंका है।