ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ओडिशा में नवीन पटनायक के खिलाफ बगावत

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा अंतर्विरोध उस समय बाहर आ गया, जब नवीन पटनायक मंत्रिमंडल के चार सदस्य सहित लगभग 25 विधायकों ने पार्टी के दूसरे केंद्र माने जाने वाले राज्य सभा सदस्य प्यारी मोहन महापात्र के घर पर लंबी बैठक की.

बैठक में किस बात पर चर्चा हुई, इस बारे में अभी कोई भी विधायक मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन उनके इस बात को मानने वाला भी कोई नहीं है कि बैठक में वुधवार को बीजद की ओर से बुलाए गए ओडिशा बंद को सफल बनाने के बारे में चर्चा हुई.

यह प्रकरण ऐसे समय शुरू हुआ है, जब मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक अपनी पहली विदेश यात्रा पर ब्रिटेन गए हुए हैं.

महापात्र के घर पर बैठक की खबर फैलने के कुछ देर बाद नवीन समर्थकों का उनके निवास पर आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा. वित्त मंत्री प्रफुल्ला घड़ाई, जंगल मंत्री देबी मिश्र सहित पटनायक सरकार के कई मंत्री और बीजद विधायकों के बीच जारी लंबी बातचीत का ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है.