नवगछिया शहर में सोमवार की देर शाम लूट की बड़ी घटना विफल हो गयी। जहां से अपराधी भागने में सफल रहे। व्यवसायियों के अनुसार लुटेरे तीन की संख्या में थे। जो चेहरों को ढ़के एवं अग्नेयास्त्र से लैस थे। जिनमें से दो अपराधियों ने प्रकाश ट्रेडिंग कम्पनी में प्रवेश कर मालिक गोविन्द केडिया और कर्मचारी कपिल्देओ यादव को कब्जे में करना शुरू कर दिया था। जहां लोगों को जुटते देख सभी अपराधी शहर की पुलिस चौकी संख्या दो की तरफ से भागने में सफल रहे। घटना की खबर मिलते ही नवगछिया थाना से अवर निरीक्षक जय गणेश पाठक दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह प्रयास हमारे लिए चुनौती है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980