मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा का वार्षिक चुनाव रविवार की देर रात संपन्न हुआ। मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित चुनाव प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से युवा गौतम सर्राफ को स्थानीय शाखा का अध्यक्ष, अरविंद चौधरी को सचिव, दिनेश केडिया को कोषाध्यक्ष, अशोक सर्राफ को एंबुलेंस सेवा प्रभारी तथा रवि केजरीवाल को ऑक्सीजन सेवा प्रभारी के लिए चुना गया। जिसका समर्थन सभी मौजूद पैंतालीस सदस्यों ने किया। इस वर्ष के चुनाव अधिकारी रवि सर्राफ व रमेश चौधवरी की उपस्थिति में यह चुनाव संपन्न हुआ।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980