ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लायंस क्लब व आरजी ने बांटे कटाव पीड़ितों को कंबल

गोपालपुर प्रखंड के गंगा कटाव पीड़ित बिंदटोली एवं कमलाकुंड के विस्थापित सौ परिवारों को लायंस क्लब एवं आरजी कंस्ट्रक्सन की तरफ से मंगलवार को कंबल बांटे गए। जिसमें आरजी कंस्ट्रक्सन के बिहार प्रभारी डॉ। शैलेश कुमार एवं महादेव सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य केडी प्रभात के साथ वोडाफोन के डिप्टी जोनल मैनेजर राजीव रंजन, लायंस क्लब की तरफ से रिजनल चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ, जोन चेयर पर्सन शंकर लाल केडिया, सचिव सह सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, पूर्व सचिव कमलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रो0 राजेंद्र शर्मा, विनोद चिड़ानिया एवं शंकर सिंह अशोक एवं बमबम कुमार मौजूद थे। क्लब के सचिव प्रवीण कुमार भगत ने बताया कि ठंड देख हमारी संस्था एवं दिल्ली के आरजी कंस्ट्रक्सन की तरफ से कंबल वितरण किया गया। क्योंकि ये सभी विस्थापित परिवार बांध पर किसी तरह झोपड़ी रख कर मेहनत मजदूरी करते हैं। वहीं दिल्ली से आए ट्रस्ट के प्रभारी डॉ0 शैलेश कुमार ने कहा कि हमलोग पहले भी इस तरह के विस्थापित परिवारों को कंबल बांट चुके हैं।