नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर एवं बिहपुर विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के दौरान आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा। इसकी सफलता के लिए रविवार को पुलिस लाइन में सेक्टर दंडाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक नवगछिया मिट्ठू प्रसाद ने स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि चाहे किसी भी जिला की लाल एवं पीली बत्ती लगी गाड़ी अथवा वाहन की विशेष जांच करें।

जरूरत पड़ने पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत सी गाडि़यों पर पुलिस या प्रेस भी लिखा होता है। प्रेस लिखी गाडि़यों पर सवारी ढोयी जाती है तथा पुलिस लिखी गाडि़यों पर पुलिस कर्मी की जगह पारिवारिक सदस्य या अन्य व्यक्ति सवार रहता है जो नियम के विरुद्ध है, इसकी अनुमति नहीं होनी चाहिए। मतगणना सम्पन्न होने तक चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए। साथ ही साथ मतदान के समय या मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी पैदा करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करें। उनपर त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 107 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. संजय भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अरविन्द कुमार सिंह, मेजर अशोक कुमार तथा नवगछिया एवं बिहपुर के पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना के थानाध्यक्षों की भी मौजूदगी देखी गयी।