ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सर ! हमलोग गाड़ी चलाना भी नहीं जानते

सर, हमारे पास गाड़ी भी नहीं है और न ही हमलोग चलाना जानते हैं। उक्त बातें सुनते ही चुनाव कार्य को लेकर चल रही संयुक्त बैठक ठहाकों से गूंज उठी। दर असल इस समय चर्चा चल रही थी, चुनाव कायरें में लगे सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के मार्ग व्यव के लिए मिलने वाली राशि की। इस दौरान आरक्षी अधीक्षक बता रहे थे कि इस राशि का उपयोग लोग मिलजूल कर करें ताकि मार्ग में तथा कार्य में कोई व्यवधान न हो। इस पर सेक्टर नम्बर 10 (दस)के सेक्टर पुलिस पदाधिकारी ने खड़ा होकर तपाक से कहा कि सर ! हमारे पास गाड़ी भी नहीं है और न ही हमलोग चलाना जानते हैं।