सहरसा की ओर से आ रही 3164 हाटे बाजारे एक्सप्रेस के नवगछिया स्टेशन पर पहुंचते ही पूरा स्टेशन शिवभक्तमय हो गया। जहां तक नजर आ रही थी हर ओर हाथों में कांवर, कांधे पर झोला लिये शिवभक्तों का हुजूम ही हुजूम दिखाई पड़ रहा था। चाहे प्लेटफार्म संख्या एक हो या दो या तीन या फिर उपरगामी पुल का दोनों हिस्सा हर ओर कांवरिए ही दिखाई पड़ रहे थे। ये सभी शिवभक्त हजारों की संख्या में थे। जो सहरसा, सुपौल, बनगांव, महेषी, बधवा इत्यादि क्षेत्रों के थे। ये सभी बुधवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाकर बाबा भोले के जलाभिषेक को घर से निकल पड़े थे। जो गुरुवार को भादो पूर्णिमा के मौके पर सुल्तानगंज से गंगा जल भर कर देवघर स्थित बाबा भोले के दरबार जाकर जलाभिषेक करेंगे। इनके अलावे नवगछिया, बिहपुर इत्यादि क्षेत्रों के भी शिवक्त पुर्णिमा के मौके पर देवघर के लिए रवाना हुए।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980