ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिया जा रहा है ईवीएम का प्रशिक्षण

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को ईवीएम का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। इस क्रम में गुरुवार को भी पहले चरण के तीसरे दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड स्थित ट्रायसम भवन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी तथा प्रखंड सूचना भवन में सहायक अभियंता उदय शंकर ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ईवीएम मशीन को चालू करने, पेपर लगाने, सील करने तथा सीआरसी नियमों की जानकारी दी गयी। तीनों प्रशिक्षण केन्द्रों में चालीस चालीस मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 25 सितम्बर तक होगा। फिर इन्हीं लोगों द्वारा दूसरे चरण का प्रशिक्षण 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक तथा तीसरे चरण का प्रशिक्षण 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक दिया जायेगा।