मदन अहल्या महिला महाविद्यालय का विकास लगातार जारी रहेगा : अवधेश रजक
राजेश कानोड़िया, नवगछिया (भागलपुर)। प्रो (डॉ) विभांशु मंडल पूर्व प्राचार्य के प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया स्थित आवास पर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में नव नियुक्त प्राचार्य प्रो (डॉ) अवधेश रजक का माला, बुके और अंगवस्त्र से भव्य स्वागत सम्मान किया गया। मौके पर प्रो विंदेश्वरी सिंह, प्रो (डॉ) जय प्रकाश सिंह, प्रो राम चन्द्र भगत, प्रो अनिल यादव, प्रो राम विलास पंडित, एमएलसी (विधायक) प्रतिनिधि अभिनंदन यादव, अधिवक्ता अशोक यादव, यशवंत यादव, अमित कुमार मौजूद थे।
इस दौरान मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के नव नियुक्त प्राचार्य प्रो (डॉ) अवधेश रजक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी कि कॉलेज में छात्राओं का पठन पाठन सुचारू रूप से संचालित हो और छात्राओं को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो। शिक्षक और कर्मचारी एवं महाविद्यालय के शुभचिंतकों के साथ मिलकर महाविद्यालय के विकास को लगातार जारी रखा जाएगा।