हिंदू युवतियों को "दुर्गा वाहिनी" में जोड़ने का बैठक में लिया गया संकल्प
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। स्थानीय गोपाल गौशाला नवगछिया में रविवार को दुर्गा वाहिनी की बैठक आयोजित की गईं, जिसमें दर्जनों की संख्या में हिंदू युवतियों ने भाग लिया। बैठक का संयोजन दुर्गा वाहिनी की नगर संयोजिका शालिनी कश्यप ने किया। बैठक में मौजूद जिला सुरक्षा प्रमुख प्रिंस गुप्ता ने कहा कि दुर्गा वाहिनी में ज्यादा से ज्यादा हिंदू बहने जुड़े, ऐसा हम सब का संकल्प होना चाहिए। हिंदू बहने अपने धर्म, संस्कृति पर गौरव करे और गौ हत्या, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर आगे आकर समाज को जागरूक करे।
उन्होंने आगे कहा कि आज हिंदू युवतियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। जब हिंदू युवतियां दुर्गा वाहिनी से जुड़ेगी तो उन्हें अपने धर्म, संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा और लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे विषयों को समझ सकेंगी और उसके प्रतिकार करने में सक्षम हो सकेंगी।
बैठक में जिला गौ रक्षा प्रमुख गुड्डू कुमार, नगर सह संयोजिका लक्की कुमारी, कल्पना कुमारी, साक्षी, पूजा, मीनाक्षी, सोनम आदि मौजूद रही।