राजेश कानोड़िया, नवगछिया। भादो अमावस्या के मौके पर नवगछिया नगर के शीतला मंदिर स्थित श्री राणी सती मंदिर में शनिवार को दादी का भव्य दरबार सजाया गया। जहां दादी को 56 भोग का प्रसाद लगाया गया और मंगलपाठ भी किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए राणी सती दादी समिति की सदस्य मंजू केडिया ने बताया कि इस एक दिवसीय आयोजन में दादी का पूजन, मेहंदी और गजरा उत्सव भी मनाया गया और चुनरी भी ओढ़ाया गया। दादी के मंगलपाठ के लिए दुमका से पहुंची मीनू अग्रवाल के नेतृत्व में सभी दादी भक्तों ने दादी का मंगलपाठ भी किया।
आयोजन की सफलता को लेकर सीमा रुंगटा, लता गोपालका, वीणा सर्राफ, मंजु केडिया, सुषमा अग्रवाल, अनीता सर्राफ, मीरा तुलस्यान, कुसुम मुनका, सुनीता मुनका, कंचन खेमका, रानी सर्राफ, मुक्ता सर्राफ, बबीता केडिया, सोना शर्मा, रानी रूंगटा, सरिता सर्राफ, सरिता चिरानियाँ, सीमा चिरानीया, संध्या चिरानीया, कांता केजरीवाल, नीलम चौधरी, नीलम वर्मा, ज्योति शर्मा सहित दर्जनों सदस्य सक्रियता से लगी रही।