ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाबाश! नवगछिया के श्रीयांस ने 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

शाबाश! नवगछिया के श्रीयांस ने 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल 
नवगछिया। शाबाश श्रीयांस! नवगछिया नगर परिषद उप सभापति रश्मिरथी व पार्षद अजय प्रमोद यादव के पुत्र श्रीयांस श्री ने दूसरे प्रयास पच्चीस मीटर पिस्टल शूटिंग में एक गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक जीत कर बिहार स्टेट पिस्टल शूटिंग में नई पारी की शुरुआत की। इसके पूर्व दस मीटर में इंडियन टीम में शामिल हो चुका है! इसे लगातार बधाईयां मिल रही हैं।