ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कई पिता पुत्र एवं सास बहुओं के साथ साथ 55 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

नवगछिया में कई पिता पुत्र एवं सास बहुओं के साथ साथ 55 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के द्वारा रविवार को लगाये गये वृहत रक्तदान शिविर में कई पिता पुत्र एवं सास बहुओं के साथ साथ 55 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। वहीं रक्तदानियों के बीच काफी उत्साह भी देखा गया। स्वर्गीय रामावतार सराफ जी की पुण्यतिथि में इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, जिला परिषद विपिन मंडल, समाजसेवी दिनेश सर्राफ, पत्रकार कृष्ण कुमार सरार्फ, समाजसेवी अजय रुंगटा, पवन सराफ, प्रदीप जैन, गोपाल केजरीवाल, विनय प्रकाश एवं प्रोफेसर अमरेंद्र प्रसाद सिंह, समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किया गया। 
जिसमें मायागंज हॉस्पिटल ब्लड बैंक सेंटर से आई टीम में नूर अहमद, जब्बार अहमद, सैयद नूरसम्स, आरफीम, जावेद अहमद, केशव कुमार सिंह, सगिनी कुमारी एवं उनके टीम के सदस्य के द्वारा बीपी जांच एवं ब्लड  कलेक्शन किया गया। भगवती प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पारा मेडिकल थायरोकेयर नवगछिया एवं जेनरल डायग्नोस्टिक नवगछिया द्वारा निःशुल्क शुगर जाँच शिवर लगाया गया था। वाणिज्य परिषद के सचिव सह समाजसेवी पवन सराफ ने कहा की हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह सबसे बड़ा दान है। इससे कई लोगों की जिंदगी बचती है। 
प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान सहित विभिन्न समाजिक कार्यों को बहुत ही शानदार तरीके से अंजाम दिया जाता है जो सराहनीय है। संस्था पूर्व से ही नवगछिया को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया हरियाली के लिए प्रयासरत है एवं रक्तदान शिविर लगाकर नवगछिया में बहुत अच्छा काम कर रहे है। कार्यक्रम में कई पिता पुत्र सास बहु ने भी एक साथ रक्तदान किया। कई रक्तदानियों ने प्रथम बार रक्तदान किया। इस रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सचिव राजीव गुप्ता, संयोजक श्रीधर कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम भुड़ोलिया, उपसचिव संतोष गुप्ता, राकेश चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अरुण मावंडिया, केशव सर्राफ, विनय सर्राफ, गौरी सर्राफ, शंभू चिरानिया, राजेश गुप्ता, लोकेश अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा एवं संस्था के सभी सदस्य लगे हुए थे ।