ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एनएसएस के 55 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए बीएलएस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वयंसेवक

एनएसएस के 55 वें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए बीएलएस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वयंसेवक


नवगछिया। एनएसएस के 55 वें स्थापना दिवस के मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) द्वारा बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी दीपशिखा को विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा राहुल कुमार ने अंग वस्त्र और पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं स्वयंसेवक जीशू कुमारी और कुमारी दिव्यांका को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 55 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के बहुद्देशीय प्रशाल में किया गया। जहां कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कुलसचिव डा विकास चंद्र, डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, वित्तीय परामर्शी डा दिलीप कुमार, प्रॉक्टर प्रो. अर्चना कुमारी साह और पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, डीओ अनिल कुमार सिंह, डीन डा भावना झा, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एसएन पाण्डेय, डा सीता भगत, डा अजीत कुमार, डा हिमांशु शेखर, डा पृथा बसु, डा इरशाद आलम सहित सभी यूनिटों के प्रोग्राम ऑफिसर, शिक्षक, कर्मचारी और एनएसएस वोलेंटियर उपस्थित थे। 
इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने 55वें एनएसएस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने एक बेहतरीन सफर तय किया है। एनएसएस जन जागरूकता फैलाता है। एनएसएस पूरे देश के युवाओं में सेवा भाव और राष्ट्र भावना जागृत करता है। एनएसएस भारत सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। विकसित भारत की संकल्पना में एजुकेशन सेक्टर का बड़ा योगदान है। भारत युवाओं का देश है। युवा ही देश और समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपना को साकार करने में युवाओं और छात्रों का बड़ा रोल है। एनएसएस छात्रों में सृजनात्मक क्षमता का विकास करता है। छात्रों में स्वावलंबी की भावना पैदा करना भी इसका ध्येय है। जब हम सभी आत्मनिर्भर होंगे, खुद जीने का आधार बनायेंगे और छात्र आत्मनिर्भर बनें।