राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में दादी मंडली द्वारा बुधवार को झुन्झनू वाली दादी का तृतीय भादो महोत्सव मनाया गया। इस दौरान दादी का भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें कोलकाता की मंगल पाठ वाचिक गीतिका तुलस्यान के नेतृत्व में 351 महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया गया और दादी की ज्योत जगाई गई। मौके पर मंगलपाठ के साथ मैया के आगमन भजन "आओ माँ आओ माँ", "मैया थारी चुनरी में है जादू लाखा की हो या चाहे करोड़ों की" .... "झुंझुनू कि दादी को सजो दरबार....", तनधन बाबो सेठ नारायणी सेठानी है ... चली चली रे नारायणी पाठशाला ... बाटो बाटो आज बधाई झुंझुनू वाली घर में आई .. नारायणी ने लिया अवतार "बधाई सारे भक्त ने" आदि भजनों से दादी को खूब रिझाया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्वेता बुबना, सरिता यादुका, सुनिता यादुका, चित्रा टिंबरेवाल, सोनी चिरानियाँ, बबीता केडिया, पूजा चौधरी, रिंपा केडिया, शिल्पा चिरानिया, सीमा चौधरी, निशा चौधरी, पूजा रुंगटा, नीलम केडिया, ज्योति केजरीवाल, मोना हिसारिया, रानी सराफ, संगीता केडिया, सीमा चिरानिया, मीरा चिरानिया, कंचन खेमका, कंचन भुड़ोलिया, रश्मि सराफ, अन्जु रुगटाँ आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।