नवगछिया में प्रारंभ हुआ छह दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैम्प
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति शाखा के तत्वावधान में स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में छह दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैम्प का शुभारंभ हो चुका है। 17 अगस्त से प्रारंभ यह शिविर 23 अगस्त तक चलेगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर सहित कई अन्य विधि के जरिए विभिन्न रोगों का इलाज बताया और किया जा रहा है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित डा राम मनोहर लोहिया अरोग्य जीवन संस्थान से आए डाo देवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने बताया कि आज हर कोई किसी ना किसी रोग से पीड़ित है। एलोपैथी इलाज के कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, जबकि नेचुरल थेरेपी का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता। इस शिविर में लगभग 60 रोगी अपना इलाज करा कर शिविर का लाभ ले रहे है।
इस शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पारस खेमका एवं सपना शर्मा सहित समस्त नवगछिया महिला जागृति टीम लगी हुई है।