बाल भारती विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सिम्पल और उज्जवल ने नीट परीक्षा में पायी शानदार सफलता
नव-बिहार न्यूज, नवगछिया। स्थानीय बाल भारती विद्यालय के एक छात्र एवं एक छात्रा ने नीट 2024 में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह ने बताया विद्यालय की पूर्व छात्रा सिंपल कुमारी ने नीट 2024 में 679 अंक लाकर नवगछिया के साथ पूरे भागलपुर जिला को गौरवान्वित किया है। सिंपल के पिता बृजेश कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड के प्रभारी प्राचार्य हैं एवं गौशाला रोड नवगछिया में रहते हैं। वे मूल रूप से लतरा के रहने वाले हैं।
वही विद्यालय के दूसरे छात्र उज्जवल कुमार ने 646 अंक लाकर विद्यालय एवं नवगछिया का मान बढ़ाया है। उज्जवल के पिता सत्येंद्र कुमार साहा तेतरी के रहने वाले हैं। बच्चों की सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारीगण, सदस्यगण प्राचार्य नवनीत सिंह, बालभारती पोस्ट ऑफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।