अब नीट-पीजी भी स्थगित, जल्द जारी होगी नयी तारीख, नीट-यूजी परीक्षा दोबारा आज
न्यूज डेस्क। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की स्वच्छता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया है। मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीद) द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा की नयी तारीख की जल्द ही घोषणा की जायेगी। मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
जबकि रविवार (23 जून) को 1,563 छात्र उम्मीदवारों के लिए नीट-यूजी की पुनः परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। मेघालय, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ के छह केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने में देरी के कारण समय के नुकसान के लिए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिये गये थे। जिन्हें बाद में वापस लिया गया। अब पुनः मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है।