ज्ञान वाटिका में छ: दिवसीय समर कैंप हुआ शुरू, बच्चे सीख रहे कई प्रकार के कौशल
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार/शिक्षा संसार, नवगछिया (भागलपुर)। सूबे के चर्चित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) में somvaar को छ:दिवसीय समर कैंप शुरु हुआ। किड्स प्ले के बच्चों संग प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
वहीं प्रोग्राम इंचार्ज अमर कुमार झा ने बताया कि इस समर कैंप में बच्चे विभिन्न प्रकार के मजेदार खेल, नृत्य-संगीत, व्यक्तित्व विकास से जुड़े कौशल, ड्राइंग-पेंटिंग, कुकिंग, मार्शल आर्ट इत्यादि से संबंधित कौशल सीख पाएंगे।