ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स काउंसिल की हुई बैठक, लिए गए कई महत्पूर्ण निर्णय

कुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स काउंसिल की हुई बैठक, लिए गए कई महत्पूर्ण निर्णय
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलेज अंतर विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने तथा उत्तकृष्ट प्रदर्शन करने हेतु खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, वालीवाल, बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी आदि खेलों को बढ़ावा देगी।  इन खेलों में महिला और पुरुष दोनों ही टीम तैयार की जाएगी। जबकि क्रिकेट और हैंड बॉल में केवल पुरुष टीम तैयार किए जायेंगे। 
न्यूनतम 4 महाविद्यालय किसी खेल के इवेंट में भाग लेगी तभी उस इवेंट की महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी अन्यथा प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। यदि चार से कम टीम आयेगी तब चयन प्रतियोगिता के आधार पर टीम बनाई जाएगी। चयनकर्ता की सिफारिश और अनुशंसा के आधार पर तथा डीएसडब्ल्यू एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी के विचारोपरांत यह तय किया जाएगा की खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भेजा जाय या नहीं।
विशिष्ट खिलाड़ियों के संबंध में यह निर्णय लिया गया की जिस महाविद्यालय में टीम नहीं है और वहां  प्रतिभावान अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें विशेष स्थिति में टीम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से सिंथेटिक ट्रैक बनाने के प्रस्ताव से संबंधित एनओसी मामले को भी बैठक में रखा गया। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की उन्हें क्रीड़ा सचिव ने बताया की एनओसी से संबंधित संचिका कुलसचिव कार्यालय में पिछले एक सप्ताह से लंबित था। कुलपति की सख्ती के बाद शुक्रवार को कुलसचिव ने एनओसी से संबंधित संचिका को स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक में रखने के लिए फाइल में टिप्पणी लिख उसे स्पोर्ट्स कार्यलय भेजा।
मालूम हो की जिला प्रशासन द्वारा यूनिवर्सिटी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर विश्वविद्यालय से एनओसी की मांग की गई थी। 
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण होने से छात्रों को बहुत फायदा मिलेगा। यह स्कीम यहां के छात्र छात्राओं के हित में है। लेकिन कुलसचिव द्वारा इस मामले में शिथिलता और उदसीनता बरती गई। एनओसी की संचिका को एक सप्ताह तक रोक कर रखा गया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कुलसचिव के इस कार्य प्रणाली से विश्वविद्यालय पूरी तरह से सिक हो जाएगा। मौके पर स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्यों ने बैठक के दौरान कुलसचिव के क्रियाकलापों की जमकर भर्त्सना की।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की यूनिवर्सिटी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इस संबंध में व्यापक छात्र हित को देखते हुए सशर्त एनओसी दिया जायेगा। स्पोर्ट्स काउंसिल ने एनओसी मामले में अंततः मुहर लगाया।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की स्पोर्ट्स काउंसिल की सभी बैठकों में डीएसडब्ल्यू आमंत्रित सदस्य होंगे। साथ ही डीएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एवं कल्चरल की सभी संचिकाओं को देखेंगे। हालांकि यह निर्णय वर्ष 2005 में तत्कालीन कुलपति के निर्णय के आलोक में डीएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के कार्यक्रमों का चयन, सहभागिता, पैनल ऑफ एक्सपर्ट, टीम चयन, टीम मैनेजर, कोच, डेलीगेट, ऑब्जर्वर आदि मामले में भी अंतिम निर्णय ले सकेंगे। इस आशय के निर्णय को भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। 
     राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले एकलव्य प्रतियोगिता के आयोजन और मेजबानी के लिए टीएमबीयू तैयार है। माननीय कुलाधिपति की स्वीकृति प्राप्त होने पर आयोजन किया जाएगा। इस आशय की सूचना डीएसडब्ल्यू को राज्यपाल सचिवालय को अविलंब पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। 
    वालीबाल और खो-खो पुरुष टीम को राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। 
तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्टेडियम के नामकरण से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। नए नामकरण को लेकर कुलपति ने डीएसडब्ल्यू को अधिसूचना जारी करने का आदेश दिए। नया स्पोर्ट्स कैलेंडर बनाकर राजभवन भेजने का निर्णय लिया गया।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की वे टीएमबीयू में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित और तत्पर  हैं। खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं और अवसर मुहैया कराई जाएगी। खेलकूद के क्षेत्र में भी टीएमबीयू अपनी परचम लहराएगा और अन्य विश्वविद्यालयों के लिए मिसाल बनेगा।
कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक में डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, कॉमर्स के डीन डा पवन सिन्हा, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एसएन पाण्डेय, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डा संजय जायसवाल, डा रामसेवक सिंह, डा निरंजन यादव, डा अनुराधा प्रसाद, डा अंजू कुनारी, राजेश नंदन, रविन्द्र पाल, अभिमन्यु सिंह सहित स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे।