संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ प्रारंभ
राजेश कानोडिया, (नव-बिहार समाचार) नवगछिया (भागलपुर): स्थानीय श्री महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वस्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर का सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य बुद्धिप्रकाश ठाकुर ने की। स्वागत गान स्वयं सेवक छोटी कुमारी ने प्रस्तुत किया। वहीं एनएसएस की पूर्व स्वयं सेवक आर्या कश्यप ने इसके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इसके लक्ष्य गीत को प्रस्तुत किया। सचिव प्रवीण भगत ने एनएसएस का जीवन में महत्व और सार्थकता पर प्रकाश डाला। मौके पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्व विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा सुधीर कुमार झा ऑन लाइन शामिल थे। महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील त्रिपाठी ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी।
वहीं योग प्रशिक्षक राजीव महाराज द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा आत्मिक, मानसिक और सर्वांगीन विकास के लिए योगाभ्यास भी कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संस्कृत महाविद्यालय भागलपुर की
वेद प्राध्यापाक सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा दे भूति कुमारी ने शिविर के सफलता की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यह शिविर 23 मार्च तक चलेगा। इसी दिन इसका समापन भी होगा। इस विशेष शिविर में शामिल होने वाले छात्रों का सर्वांगीण विकास तो होगा ही उन्हें एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। जो काफी सहायक साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रभात झा ने किया।