ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी: नवगछिया के पवन सराफ को मिला बिहार के सर्वश्रेष्ठ बागवान का खिताब, मिल रही है बधाइयां

खुशखबरी: नवगछिया के पवन सराफ को मिला बिहार के सर्वश्रेष्ठ बागवान का खिताब, मिल रही है बधाइयां
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)/ पटना। बिहार सरकार के कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा लगाए गए पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता कार्यक्रम में भागलपुर जिले के नवगछिया नगर निवासी प्रमुख समाजसेवी एवं पुष्प प्रेमी पवन कुमार सर्राफ को लगातार पांचवीं बार सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार इस बार भी देकर सर्वश्रेष्ठ बागवान के खिताब से नवाजा गया है। 
बताते चलें कि पुष्प प्रेमी पवन कुमार सर्राफ को इस प्रदर्शनी के दौरान प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार मिला कर कुल 27 पुरस्कार उनके नाम हुए तथा 11 पुरस्कार उनकी पत्नी आशा सर्राफ के नाम हुए तथा पांच पुरस्कार उनके सहयोगी दीपक चिरानिया के नाम हुए। नवगछिया निवासी पवन सर्राफ को सर्वश्रेष्ठ बागवान का लगातार पांचवीं बार खिताब मिलने पर नवगछिया नगर के प्रमुख समाजसेवी अजय रूंगटा, जगदीश मावंडिया, राम प्रकाश रूंगटा, प्रो बिनोद कुमार, अभय प्रकाश मुनका, दिलीप मुनका, कमलेश अग्रवाल, विनोद चिरानिया, प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, संजय मावंडिया, सुरेश मवांडिया, नीरज चिरानिया, डॉक्टर अशोक केजरीवाल, डॉक्टर बी एल चौधरी, मोहन लाल चिरानिया, राजेश कानोडिया, बाल कृष्ण पंसारी, सुभाष चन्द्र वर्मा, जय शंकर मंडल, प्रवीण भगत, नागेश्वर भगत, सुभाष चौधरी, विनोद केजरीवाल, डीपी सिंह, नवनीत सिंह, निभाष मोदी सहित सैकड़ो लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही कहा कि उनकी प्रेरणा से ही हम लोगों ने भी छत पर बागवानी करने की कला सीखी और बागवानी कर रहे हैं।