विशाल कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय आयोजन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ परमहंस स्वामी आगमानंद के सानिध्य में शुरू हुआ नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम में तीन दिवसीय श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन। इस समारोह के उद्घाटनकर्ता सांसद अजय मंडल एवं श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज तथा सांसद प्रतिनिधि चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्ति नाथ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। मंच का संचालन शिक्षाविद चंद्रगुप्त साह ने किया।इसे लेकर 20 फरवरी को भव्य कलश शोभायात्रा निकल गई इस कलश शोभा यात्रा में सभी रामभक्त जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। कलश यात्रा में मुख्य आकर्षण राम सीता हनुमान रास करते हुए चल रहे थे। इस कलश शोभायात्रा में 1100 से अधिक महिलाओं ने कलश उठाया। यह कलश शोभा यात्रा पंचमुखी बालाजी धाम से निकलकर श्री गोपाल गौशाला से गंगाजल लेकर नगर भ्रमण करते हुए वापस पंचमुखी बालाजी धाम पंचमुखी पहुंची।
कलश शोभा यात्रा मे मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नवगछिया एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा फूलों की वर्षा, जल, शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचने के बाद राम भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व बेदी पूजन का कार्यक्रम किया गया। वहीं 21 फरवरी को बेदी पूजन एवं समस्त अधिवास का कार्यक्रम होगा। उसके बाद 22 फरवरी को हवन और नगर भ्रमण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य व्यवस्था श्री शंकर बाबा, अजित बाबा, श्रीधर महाराज, कौशल बाबा, विक्रम भुडोलिया, अशोक केडिया, सुमित भगत, कुंदन बाबा, सन्तोष गुप्ता, अरुण मावन्डिया, मौसम शर्मा, काशी गुप्ता, सन्तोष साह, शंकर, रबि साह, मणिकांत मंडल, सुनील जोशी, श्रीकांत मंडल, विमल मावडिया, सुरेन्दर शर्मा, बिनोदानंद मंडल एवं नवादा ग्रामवासी एवं नवगछिया के भक्तगण लगे हुए है ।