ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वसंत पंचमी पर हुआ भगवान शिव का हुआ तिलाकोत्सव, हजारों भक्त हुए शामिल

वसंत पंचमी पर हुआ भगवान शिव का हुआ तिलाकोत्सव, हजारों भक्त हुए शामिल 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर के बाजार स्थित घाट ठाकुर बाड़ी मंदिर में बुधवार को वसंत पंचमी की दोपहर 10 बजे शिवरात्रि कमेटी के तत्वावधान में भगवान शिव का तिलकोत्सव हुआ। तिलकोत्सव के दौरान पुरोहित पंडित अजीत पांडेय व यजमान शंभु गुप्ता दिल्ली व उनकी पत्नी के अलावा संतोष, रामजी, पंकज, अमर गुप्ता, मदन भगत, अमित भगत, कन्हैया साह, बजरंग साह सुमित सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने तिलक की थाली लेकर शहर का नगर भ्रमण किया। जो शहर के मुख्य मार्ग में डीजे, ढोल-नगाड़े और कलाकारों के साथ स्टेशन रोड, मेन रोड, धर्मशाला रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड होते जगतपति नाथ महादेव मंदिर गौशाला पंहुचा। जहां मंत्रोचार के साथ पूजा- पाठ व हवन हुआ। मौके पर पार्षद दीपक कुमार गुड्डू, वीरेंद्र सिंह, संतोष, अशोक केडिया, रणवीर भगत, काशी गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।
बताते चलें कि आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह समारोह आयोजित होगा। मौके पर शहर में भव्य व विशाल शिव की बरात निकाली जायेगी।