ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एचडीएफसी बैंक के एटीएम में लगी आग, मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंची दमकल भी

एचडीएफसी बैंक के एटीएम में लगी आग, मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंची दमकल भी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। शहर के मेन रोड के व्यस्ततम इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की नवगछिया शाखा के बाहर बने एटीएम में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। जिससे वहां आसपास के क्षेत्र में पूरी अफरा तफरी मच गई। वहीं मौके पर मौजूद अग्निशामक सिलेंडर का उपयोग करने से आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड की खबर मिलते ही दमकल का नवगछिया स्थित अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आग लगने का कारण पहले तो शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा था। वहीं बाद में पता चला कि एटीएम में लगे एसी की गैस लीक करने की वजह से आग लगी थी। आग लगने से हुई क्षति का फिलहाल कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है। कारण कि आग बुझाने के दौरान रात भी हो गई थी और बैंककर्मी तत्काल कुछ भी अनुमान नहीं लगा पा रहे थे। वहीं बैंक मैनेजर ने बताया कि इस एटीएम कक्ष में ही एचडीएफसी बैंक का कई सिक्योरिटी सिस्टम भी स्थित है। 
बताते चलें कि घटनास्थल एचडीएफसी के एटीएम से सटे ही उत्तर में एक्सिस बैंक का एटीएम लगा है। दक्षिण में ज्वेलरी शॉप है। उसके बगल और सामने भी ज्वेलरी की तीन चार बड़ी दुकानें हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पीछे ही एचडीएफसी बैंक की नवगछिया शाखा भी अवस्थित है। उसके ऊपर एक्सिस बैंक की शाखा है। इसके अलावा दो और प्राइवेट बैंकिंग शाखा कार्यरत है। इसी के ठीक सामने एसबीआई की मुख्य शाखा (करेंसी चेस्ट ब्रांच) और एसबीआई का एटीएम भी है। 
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि धूंआ काफी देर से निकल रही थी जो काफी देर तक निकलती रही। इसके साथ कुछ जलने जैसी गंध भी आ रही थी। तो हमलोग अपनी अपनी दुकान और घर की जांच पड़ताल करने लगे। काफी देर बाद पता चला कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आग लगी है। गनीमत रही कि आग देर शाम में लगी। अन्यथा अगर दिन के समय यह घटना होती तो और भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना आम लोगों और राहगीरों को करना पड़ता। साथ ही प्रशासन के लिए भी एक अलग समस्या पैदा हो जाती।