पीरपैती के खबासपुर में ADR और लोक अदालत विषय पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम, पैनल अधिवक्ता ने दी जानकारी
कहलगांव/ कन्हैया खंडेलवाल (अनुमंडल संवाददाता)।
कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत पीरपैती के खबासपुर में ADR और लोक अदालत विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर अधिवक्ता विपुल कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों के मध्य बहुत ही सरल तरीके से बताया कि वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) उन विभिन्न तरीकों को संदर्भित करता है। जिनसे लोग बिना किसी परीक्षण और बिना किसी परेशानी के विवादों को हल कर सकते हैं। सामान्य एडीआर प्रक्रियाओं में मध्यस्थता, मध्यस्थता और तटस्थ मूल्यांकन शामिल हैं। ये प्रक्रियाएं आम तौर पर पारंपरिक अदालती कार्यवाही की तुलना में गोपनीय है और कम औपचारिक तथा कम तनावपूर्ण होती हैं। उनके द्वारा लोगों के बीच मौलिक कर्तव्यों का वाचन करते हुए अनुमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी गई।
प्राधिकार के मनीष पांडेय ने बताया कि अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा और मुंसिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा के द्वारा प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार के कार्यक्रम का कार्यान्वयन करते हुए लोगों को विधिक सहायता के साथ साथ जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है। ज्ञात हो कि अब तक एडीआर सिस्टम और लोक अदालत के द्वारा लगातार किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर हजारों लोगों ने इसका लाभ उठाया है और लगातार उठा रहे हैं।