ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आयकर अधिकारियों ने बाल भारती में सेमिनार आयोजित कर दी कई खास जानकारियां

आयकर अधिकारियों ने बाल भारती में सेमिनार आयोजित कर दी कई खास जानकारियां
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आयकर विभाग के आयकर अधिकारी (TDS), भागलपुर के द्वारा वाणिज्य परिषद, नवगछिया के सहयोग से TDS / TCS से संबंधित जानकारी देने के लिए एक सेमीमिनार का आयोजन बुधवार को बाल भारती के प्रांगन में किया | इस सेमिनार में मुख्य रूप से आयकर अधिनियम 1961, के अंतर्गत धारा 194N,194Qऔर 206C इत्यादि पर चर्चा हुई | इसके साथ TDS / TCS से संबंधित नए प्रबधानो को भी विस्तार से बताया गया।  इस सेमिनार में ASSESSEE के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोष जनक उत्तर दिया गया । इस सेमिनार में वाणिज्य परिषद, नवगछिया के तरफ से श्री पवन सर्राफ, सचिव वाणिज्य परिषद, श्री अजय रुंगटा - व्यवसायी, CA नवीन केजरीवाल, श्रुति रुंगटा, विशाल चिरानिया, व्यवसायी - दिलीप कुमार मुनका, मोहन लाल चिरानिया, रामशरण कुंवर, नरेश केडिया, प्रवीण भगत, सुनील जयसवाल, अभिषेक रुंगटा, अनुराग पंसारी, बनवारी पंसारी, कन्हैया केडिया, बाल भारती प्राचार्य नवनीत सिंह, कौशल किशोर जयसवाल, प्रसाशक - देव प्रसाद सिंह, और शहर के गणमान्य व्यवसायी उपस्थित थे । आयकर विभाग के तरफ से कुमार रविशंकर, आयकर अधिकारी (TDS), मो अशरफ अली आयकर अधिकारी, श्री मयंक किशोर आयकर निरीक्षक श्री नितेश कुमार मंडल आयकर निरीक्षक, रंजित कुमार शर्मा वरीय कर सहायक एव श्री बल कृष्ण झा इत्यादि ने भाग लिया ।