मौसम की प्रतिकूलता के कारण स्वामी रामभद्राचार्य जी का हेलीकॉप्टर से नहीं हो पाया कहलगांव आगमन
कन्हैया खंडेलवाल (नव-बिहार समाचार), कहलगांव।पटना सहित आरा में काफी जोरदार बारिश होने के कारण खराब मौसम के चलते श्री रामभद्राचार्य गुरुजी का हेलीकॉप्टर टेकऑफ नहीं कर पाया। जिस कारण कहलगांव में पूरी तरह से हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा
कहलगांव दीप्तीनगर के हवाई अड्डे पर स्वागत की भव्य तैयारी की जा चुकी थी।
जहां स्वागत में स्थानीय विधायक श्री पवन कुमार यादव नगरपंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार राघव परिवार के स्वयंसेवक गौतम चौधरी, संतोष चौधरी, छोटू पांडे, मुरारी खेतान, कन्हैया खंडेलवाल, सोनू सिंह, प्रेमशंकर कुमार, रणधीर चौधरी, अंजन कुमार मिश्रा, चंदन नाथ चौधरी सहित कहलगांव शहर और आसपास के ग्रामीणों के अलावा एनटीपीसी एंप्लॉय एसोसिएशन के हजारों श्रद्धाल भी जोश के साथ बाबा का स्वागत करने के लिए तरह-तरह के माला लेकर तत्पर थे। राघव परिवार के अध्यक्ष कृष्ण कुमार साह और सचिव श्री पवन चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा में काफी बारिश हो रही है। जिस वजह से हेलीकॉप्टर टेकऑफ नहीं कर पाया। ऐसे में अब वे सड़क मार्ग से ही कहलगांव देर रात या अहले सुबह तक पहुंच सकेंगे। यह सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में मायूसी छा गई। आगे के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बदलाव नहीं की गई है।