ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांड़ के हमले से पकड़ा में किसान घायल

सांड़ के हमले से पकड़ा में किसान घायल
नवगछिया | सांड़ के हमले से प्रखंड के पकड़ा गांव में किसान सुबोध सिंह घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाए।

 जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने मयागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पहले भी सुबोध सिंह को एक सांड़ ने पटककर घायल कर दिया था। इस बार वे अपने घर के पास ही थे और अचानक आ धमके एक सांड़ ने उन्हें अपने सिंघों से पटक दिया। जिससे वे घायल हो गए।