ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मनिहारी दुकान से गुप्त सूचना पर 50 पैकेट पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

मनिहारी दुकान से गुप्त सूचना पर 50 पैकेट पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बाजार के विषहरी स्थान स्थित पवन राय की मनिहारा दुकान में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 50 पैकेट पटाखा जब्त कर लिया। मौके पर ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया। यह जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मनिहारा दुकान की आड़ में दुकानदार पटाखों की बिक्री करता है। इसके लिए उसने लाइसेंस भी नहीं लिया है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान दुकान से मिले पटाखों की सूची तैयार करने के बाद पटाखों को थाना लाया गया। नवगछिया थाने में दंडाधिकारी नीतेश कुमार सेठ राजस्व अधिकारी नवगछिया के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो नवगछिया में कई दुकान ऐसी हैं, जहां पर अनधिकृत रूप से पटाखे का कारोबार किया जाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से सभी अनधिकृत दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।