ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण के समापन पर हुई देशभक्ति कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति

स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण के समापन पर हुई देशभक्ति कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बालभारती विद्यालय गौशाला रोड में भारत स्काउट एंड गाइड का तृतीय सोपान के प्रशिक्षण का समापन रात्रि ग्रैंड कैंप फायर के साथ बड़े धूमधाम से हुआ। इसके बाद स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण पाए छात्र छात्राओं ने कई देशभक्ति कार्यक्रम की काफी मनमोहक प्रस्तुति की। कैंफायर का उद्घाटन मोहम्मद फिरोज अकरम एसी जी एम 1, राकेश रंजन एसी जी एम 2, रवि रंजन एसडीजेएम, सुनील पांडे डीएसपी हेड क्वार्टर, तारिक अनवर जेल सुप्रीटेंडेंट, आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल मिश्रा एवं बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सरार्फ ने किया। 
तृतीय सोपान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षु छात्रों द्वारा निर्मित टेंट, पायनियरिंग, पैरेड, प्राथमिक चिकित्सा के अलावे हस्तकला का निरीक्षण सभी अतिथियों द्वारा किया गया। स्काउट के जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह ने कैंप फायर गीत "आग हुई है रोशन आओ आग के पास" गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, स्काउट शिक्षक विकास पांडे एवं स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा आए हुए अतिथियों को बुके और बाॅगल देकर सम्मानित किया गया। स्वागत नृत्य की प्रस्तुति के साथ-साथ देशभक्ति नृत्य, देश भक्ति गीत, आकर्षक लघु नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने "मेरा मामा लगाए बाजार , बैगन बड़ा मजेदार" गीत पर लोगों को झुमा दिया। 
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने स्वागत भाषण में आए हुए अतिथियों , अभिभावकों एवं वहां उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत किया एवं स्काउट एंड गाइड के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीजेएम रवि रंजन ने स्काउट गाइड को बढ़ावा देने को एक अच्छी पहल बताई। आज के इस दौर में छात्र-छात्राएं स्काउट एंड गाइड से जुड़कर शारीरिक मानसिक और नैतिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। 
मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह ने किया एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष डॉ बीएल चौधरी, प्रभारी सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्षअशोक कुमार गोपालका कार्यकारिणी सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल, प्रवीण केजरीवाल, पप्पू चिरानिया एवं रिटायर्ड एडीएम जयशंकर मंडल, रिटायर्ड प्रो विजय कुमार, स्काउट एंड जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भगवती पंसारी, दिलीप मुनका, कमलेश अग्रवाल, मुरारी पंसारी, संगीत व नृत्य शिक्षक निभाष मोदी, वीरेंद्र सिंह एवं शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।