हेलीकॉप्टर से आएंगे रामभद्राचार्य जी महाराज, चारों धाम स्थित ऋषि अष्टावक्र के मंदिर का होगा लोकार्पण
कन्हैया खंडेलवाल / नवबिहार समाचार, भागलपुर। कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट स्थित चारों धाम सती घाट पर विश्व का पहला ऋषि अष्टावक्र मंदिर का तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी के आशीर्वाद और उनके भक्तों के मेहनत लगन से निर्मित हो गया है। मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 30 अप्रैल से आचार्य केशवराज जी, आचार्य कृष्ण कुमार जी एवं आचार्य शिवप्रसाद जी एवं हरिद्वार से आए हुए पंडितों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका में रणधीर चौधरी सपत्नीक, विनीता चौधरी एवं राघवेंद्र प्रसाद सपत्नीक, श्वेता कुमारी रहेंगे। चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज रविवार 30 अप्रैल के संध्या 4:00 बजे श्री
एनटीपीसी हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पधारेंगे। यहां उनका स्वागत एनटीपीसी के सीजीएम एवं राघव परिवार के द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात स्वामी जी को निजी वाहन द्वारा गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा के रूप में शहर घुमाते हुए प्रवास स्थल तक लेकर जाएंगे। स्वामी जी महाराज द्वारा 1 मई से 5 मई तक संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कथा का आयोजन हटिया रोड स्थित कृष्णा इंडस्ट्रीज परिसर में होगा। इस कार्यक्रम में श्रीमती हीरामणि भारती जी (बनारस) एवं डॉ आशा ओझा (भागलपुर) उपस्थित रहेंगी। साथ ही पांच दिवसीय सुंदरकांड महापरायण कथा भी पूर्वाह्न 9 बजे से 11:00 बजे तक होगा। पुनः 4 मई को ऋषि अष्टावक्र मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु की सहभागिता रहेगी। शोभा यात्रा का मार्ग ऋषि अष्टावक्र मंदिर परिसर से शगुन नर्सिंग होम - किरांची चौक - गांगुली पार्क - स्टेशन चौक - पुरानी बाजार से राजघाट होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर समाप्त होगी उसके तत्पश्चात प्रसाद एवं भंडारा का वितरण किया जाएगा। मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम इस प्रकार है:- दिनांक 30 अप्रैल प्रातः 8:00 बजे जल एवं अन्नाधिवास, 1 मई प्रातः 8:00 बजे फल एवं पुष्पाधिवास, 2 मई प्रातः 8:00 बजे धृत महास्नान, 3 मई प्रातः 8:00 शैययाधीवास, 4 मई प्रातः 8:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कहलगांव के वरिष्ठ समाज सेवक कृष्ण कुमार साह करेंगे। जो राम की तरह नजर बनाए हुए हैं एवं पवन कुमार चौधरी सचिव नियुक्त किए गए हैं, जो लक्ष्मण की तरह जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं।
यह जानकारी राघव परिवार के मीडिया प्रभारी प्रेमशंकर कुमार ने देते हुए कहा कि कहलगांव सहित अगल बगल स्थित शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भी हजारों श्रद्धालु प्रेमीगण कहलगांव हटिया रोड स्थित सत्संग पंडाल में आकर श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य की श्री मुख से निकली देववाणी का सरवन कर पुण्य के भागी बने