ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ अध्यक्ष ने अजमेर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त को किया सम्मानित

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ अध्यक्ष ने अजमेर रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त को किया सम्मानित
नव-बिहार समाचार। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेल अंतर्गत अजमेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त अमिताभ जी से उनके अजमेर स्थित कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें श्री बाबा बटेश्वर का प्रतीक चिन्ह एवं भागलपुरी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें आने का आमंत्रण दिया। इस मौके पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर और आए दिन बिहार से भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढ़ी से आने वाली और जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में चोरी, नशा खुरानी, महिला सुरक्षा को लेकर काफी बातचीत हुई। जागरूकता अभियान में यात्रियों से अपील भी की गई है कि वे अपने साथ कीमती सामान सोना, चांदी, रुपए लेकर एसी, स्लीपर अन्य किसी कोच में भी यात्रा ना करें। वहीं श्री अमिताभ ने भी केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में जागरूकता अभियान चलाए जाने को लेकर विष्णु खेतान को बधाई दी।