नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ को मिली डरी सहमी युवती तो जीआरपी को मिली 8 माह की लावारिस बच्ची
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर प्रतिनियुक्त महिला सिपाही तृप्ति राय को डरी-सहमी एक सत्रह वर्षीय युवती मिली। जिसे आरपीएफ ने सहारा देकर चाइल्ड लाइन नवगछिया को सुपुर्द कर दिया। जानकारी मिली है कि लड़की बेगूसराय जिले के बरौनी थाना के बारो रामपुर निवासी अजय कुमार राय की पुत्री अस्मिता कुमारी है। वहीं चाइल्ड लाइन के अरुण कुमार ने बताया कि युवती कुप्पा घाट भागलपुर से अपने घर बरौनी जाने के लिए नवगछिया स्टेशन आयी थी। जिसे देर रात उसका भाई आकर घर ले गया।
वहीं सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक लगभग आठ माह की बच्ची को लावारिश हालत में नवगछिया जीआरपी पुलिस ने बरामद किया। जिसे जीआरपी द्वारा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। वहीं चाइल्ड लाइन के प्रमुख कार्यकर्ता अरुण कुमार के अनुसार उक्त लावारिश बच्ची को मेडिकल कराने के बाद भागलपुर स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्देशानुसार उक्त लावारिश बच्ची को भागलपुर स्थित शिशु गृह में संरक्षित कर दिया गया।