वन विभाग की लकड़ियां हुई नीलाम, 3 लाख 28 हजार राजस्व की हुई प्राप्ति
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मदन अहल्या महिला कॉलेज रोड में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए पिलर के बीच पड़ने वाले पेड़ों की कटाई के बाद अन्य जगहों से भी कटाई की गई लकड़ियों के साथ वन विभाग ने वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंत पल्ली की मौजूदगी में मंगलवार को लकड़ियों की नीलामी की। इससे तीन लाख 28 हजार 600 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इनमें एनएच- 31 से सूखे शीशम के पेड़ और एनएच-106 के किनारे से काटे गए पेड़ों की लकड़ियां भी शामिल थीं। नीलामी में वन क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह, फॉरेस्टर पूनम कुमारी, वनरक्षी अमन कुमार, नवनियुक्त वन क्षेत्र पदाधिकारी रागिनी सिंह, बिपिन चौधरी सहित एक दर्जन से अधिक आरा मिल संचालक और आम लोग शामिल थे।