श्वान दस्ते के साथ रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में शराब को लेकर की गयी छापेमारी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने श्वान दस्ते के साथ विभिन्न प्लेटफार्मों और विभिन्न रेलगाड़ियों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया। नवगछिया आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज मृणाल कुमार ने बताया कि छापेमारी का मकसद ज्वलनशील पदार्थों और शराब की तस्करी पर पूर्ण रोक लगाना है। कई बार लावारिस हालत में शराब बरामद होती है लेकिन, शराब तस्कर या कारोबारी का पता नहीं चल पाता है। श्वान दस्ते से लावारिस शराब के तस्कर और कारोबारी का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।