नवगछिया की प्रज्ञा व बिहपुर के आशीष और बिट्टू का हुआ राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। महाराष्ट्र के मूर्तिजापुर में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसका चयन पिछले दिनों मधुवनी में 4 से 6 मार्च तक आयोजित 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) के प्रदर्शन के आधार पर किया गया था।
यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने देते हुए बताया कि नवगछिया मक्खातकिया निवासी शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद मंडल की पुत्री प्रज्ञा कुमारी जो कि जीबी कॉलेज नवगछिया की छात्रा है, का चयन हुआ है। साथ ही बिहपुर जमालपुर निवासी सुबोध रजक के पुत्र आशीष कुमार और बिहपुर निवासी प्रदीप कुमार साह के छोटे पुत्र बिट्टू कुमार व राज्य टीम में चयनित होने पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, चेरमेंन उत्तम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह जिप मो0 मोइन राईन, मो0 शमीम उर्फ मुन्ना, चंदन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी, राधा कृष्ण सिंह, भागलपुर कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, वॉलीवाल प्रशिक्षक सह सचिव नीलेश कुमार, जेम्स फाइटर, राहुल कुमार, राकेश कुमार, मो राशिद, राजीव कुमार, शिक्षक राजेश कुमार रवि, प्रशांत चौरसिया आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।